थाना बुलोवाल अंतर्गत ग्राम नियाड़ा के थाना छब्बेवाल में तैनात एएसआई राजवीर सिंह की रविवार सुबह करीब नौ बजे सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगने से मौत हो गई. गोली उनके सिर में जा लगी। पुलिस को दिए बयान में परिवार ने बताया कि रविवार सुबह नाइट ड्यूटी कर घर लौटकर वह रिवॉल्वर साफ कर रहा था.
एसएचओ प्रदीप कुमार ने बताया कि ग्राम नियाड़ा के मंदीप कुमार ने बताया कि उसका भाई एएसआई राजवीर (50) पिछले तीन साल से थाना चब्बेवाल में तैनात था, जिसकी शनिवार की रात मुंशी की ड्यूटी थी. वह सुबह करीब नौ बजे घर के बाहर सब्जी खरीद रहे थे तभी अचानक घर के अंदर से गोली चलने की आवाज आई।

अंदर पहुंचे तो देखा कि राजवीर खून से लथपथ था। वह उसे सिविल अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंदीप कुमार ने बताया कि सर्विस रिवॉल्वर से निकली गोली उनके सिर में लगी. मृतक के परिवार में पत्नी, एक बेटी जो शादीशुदा है और एक बेटा है।
थाना बुलोवाल में तैनात एसएचओ प्रदीप सिंह ने बताया कि मृतक एएसआई राजवीर सिंह के परिजनों का बयान दर्ज कर 174 की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं छब्बेवाल के एसएचओ प्रदीप कुमार ने बताया कि राजवीर का सबके साथ अच्छा व्यवहार था.