देश में कोरोना महामारी की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. देश में पिछले एक दिन में 81 दिनों के बाद सबसे कम कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार कम होता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के कुल 58,419 नए मामले सामने आए हैं, जो 81 दिनों में अब तक का सबसे कम आंकड़ा है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या में भी गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 1,576 मौतें दर्ज की गई हैं।
राहत की बात यह है कि 24 घंटे में मिले नए संक्रमितों की संख्या पिछले 81 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 30 मार्च को 53,237 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। देश में कोरोना केस के साथ-साथ इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 87,619 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 2 करोड़ 87 लाख 66 हजार 9 हो गई है। भारत का कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 96.27% हो गया है।

देश में कोरोना के एक्टिव केस भी कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 30,776 सक्रिय मामलों में कमी आई है। इसे मिलाकर अब कुल 7 लाख 29 हजार 243 एक्टिव केस बचे हैं। कोरोना की एक्टिव रेट फिलहाल 2.44% है। देश में कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो अब तक कुल 2 करोड़ 98 लाख 81 हजार 965 मामले आ चुके हैं. भारत में अब तक कोरोना से कुल 3 लाख 86 हजार 713 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में कोरोना मृत्यु दर 1.29% है।
शनिवार 19 जून तक देशभर में 27 करोड़ 66 लाख 93 हजार 572 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. पिछले एक दिन में 38 लाख 10 हजार 554 टीके लगाए गए। देश में कोरोना की जांच की बात करें तो अब तक 39 करोड़ 10 लाख 19 हजार 83 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. अंतिम दिन करीब 18 लाख 11 हजार 446 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।