सरगुजा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अंबिकापुर में रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर हमला हुआ है. अज्ञात हमलावर ने विधायक के काफिले में चल रहे वाहन की चाबी छीन ली और गाली गलौज कर मौके से फरार हो गए. विधायक ने सरगुजा राजघराने पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
खबर के मुताबिक विधायक बृहस्पति सिंह शनिवार को अंबिकापुर से रामानुजगंज जा रहे थे. इस बीच जैसे ही उनका काफिला लारंग साई चौक के पास पहुंचा, उनके काफिले पर पथराव कर दिया गया. जिससे विधायक के काफिले में चल रही एक कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. इसके साथ ही हमलावरों ने काफिले की एक कार की चाबी भी छीन ली और उनके साथ गाली-गलौज भी की. हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
विधायक ने लगाए ये आरोप

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से विधायक बृहस्पति सिंह ने अपने काफिले पर हुए हमले को राजनीतिक साजिश बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरगुजा राजघराने और स्वास्थ्य मंत्री के परिजनों ने उन पर हमला किया था. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में उन्होंने अंबिकापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम भूपेश बघेल की तारीफ की थी. इसी के चलते उनके काफिले पर हमला किया गया.
इस घटना में विधायक बृहस्पति सिंह ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं विधायक पर हमले की खबर मिलते ही सरगुजा रेंज के आईजी रतन लाल डांगी, सरगुजा के एसपी अमित तुकाराम कांबले भी कोतवाली थाने में मौजूद हैं. कोतवाली थाना विधायक व समर्थकों के साथ छावनी बन गया। फिलहाल पुलिस ने धारा 341, 186, 294, 506, 353 और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.