गाजियाबाद जिले के लोनी की उत्तरांचल कॉलोनी के घर में मां और नवजात समेत दो बच्चे मृत पाए गए. महिला और उसकी पांच साल की बेटी का शव फंदे पर लटका हुआ था, जबकि डेढ़ महीने का बेटा बिस्तर पर मृत पड़ा हुआ था. पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने दोनों बच्चों की हत्या कर आत्महत्या कर ली है. वहीं, पुलिस का मानना है कि मामला हत्या का भी हो सकता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।
मूल रूप से शामली जिले के झाल गांव के रहने वाले अरविंद मलिक ने अप्रैल 2014 में बागपत के बिजरौल बड़ौत की प्रिया दहिया से प्रेम विवाह किया था. उनकी बेटी नव्या पांच साल की थी, जबकि प्रिया ने 40 दिन पहले एक बेटे को जन्म दिया था. बताया गया कि अरविंद परिवार के साथ उत्तरांचल कॉलोनी में कई साल से रह रहा था। वह प्रापर्टी डीलिंग आदि का काम करता है। प्रिया दहिया बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी।
सीओ लोनी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि अरविंद के मुताबिक वह रविवार शाम करीब सात बजे दूध लेने गए थे. कुछ देर बाद जब वह लौटा तो उसकी पत्नी प्रिया के गले में रस्सी लटकी हुई थी और वह दरवाजे के ऊपर ग्रिल से लटकी हुई थी, जबकि उसकी बेटी दुपट्टे से लटकी हुई थी और बेटा बिस्तर पर मरा पड़ा था।

अरविंद ने पड़ोसियों की मदद से पत्नी, बेटी के शव को नीचे उतारा और तीनों को दिल्ली के जीटीबी ले गए, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. अरविंद का कहना है कि प्रिया ने अपने बेटे का गला घोंटकर और बेटी को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वहीं, देहात के एसपी डॉ. ई राजा का कहना है कि मौत कैसे हुई है इसकी सटीक जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी.
पति के अस्पताल से गायब होने पर उठ रहे सवाल
अरविंद का कहना है कि दोनों बच्चों की हत्या कर पत्नी ने खुद आत्महत्या कर ली। लेकिन वह इस घटना के पीछे कोई ठोस कारण नहीं बता पा रहे हैं। साथ ही घटना के बाद पुलिस को बताए बिना जीटीबी अस्पताल से उसके लापता होने पर भी सवाल उठ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक इस तरह की घटना के बाद अरविंद का जाना संदेह पैदा करता है। सीओ अतुल कुमार सोनकर का कहना है कि अरविंद ने बताया है कि घरेलू कलह के चलते बच्चों की गला घोंटकर हत्या करने के बाद प्रिया ने फांसी लगा ली. ऐसे में हत्या और आत्महत्या दोनों कोणों से जांच की जा रही है।
मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया
परिजनों ने प्रिया के पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, लेकिन सोमवार को भी पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। प्रिया के परिवार वालों ने बताया कि अप्रैल 2014 में उसकी बेटी ने उसकी मर्जी के खिलाफ अरविंद से शादी की थी, जिसके बाद उसका उससे ब्रेकअप हो गया। तीन साल पहले प्रिया अपनी बहन से मिलने गई थी। वहां बताया गया कि उसके पति के किसी अन्य महिला से संबंध हैं और वह आए दिन उससे दहेज लाने की मांग करता है।