इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ. इस मैच के दौरान अक्सर विवादों में रहने वाले दिल्ली के खिलाड़ी आर अश्विन एक बार फिर मैदान पर विरोधी खिलाड़ी से उलझते नजर आए। अश्विन बल्लेबाजी के दौरान केकेआर के गेंदबाज टिम साउदी से भिड़ गए जबकि टीम के कोच रिकी पोंटिंग पारी खत्म होने के बाद अंपायर से बात करते नजर आए। इस पर पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने नाराजगी जताई।
मंगलवार को आईपीएल के 41वें मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। कोलकाता की टीम ने कड़ी गेंदबाजी करते हुए टीम को 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन ही दे दिए. बल्लेबाजी के दौरान दिल्ली के बल्लेबाज अश्विन कोलकाता के गेंदबाज टिम साउदी से उलझते नजर आए। पारी खत्म होने के बाद टीम के कोच पोंटिंग और सहायक कोच मोहम्मद कैफ फील्ड अंपायर से इसी बात पर बात करते दिखे.

मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे गंभीर ने कहा कि कोच को कोच की तरह होना चाहिए न कि मैदान पर जाकर समय-समय पर पैर रखना चाहिए। उन्होंने कहा, आप कोच हैं और डक आउट होने तक आपकी लिमिट होनी चाहिए। यह मामला दो खिलाड़ियों के बीच का है और यहां कोचिंग स्टाफ का कोई काम नहीं है। इस मामले में अगर कोई फैसला कर सकता है तो वह है मैच रेफरी और फील्ड अंपायर। इस मामले में कोच को कभी भी मैदान पर नहीं आना चाहिए.