जब भी कॉमेडी शोज की बात होती है तो सभी की जुबान पर सबसे पहला नाम आता है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’। ये शो पिछले 12 सालों से हर उम्र के लोगों को हंसाने में कामयाब रहा है. शो का हर किरदार अपनी शानदार एक्टिंग और डायलॉग्स के लिए जाना जाता है. वहीं फैंस भी अपने फेवरेट स्टार्स की पर्सनल लाइफ के बारे में करीब से जानना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मशहूर किरदार ‘पत्रकार पोपटलाल पांडे’ के बारे में बताने जा रहे हैं. शो में ज्यादा लोग उन्हें ‘पोपतलाल’ कहकर बुलाते हैं. शो में बेचारा ‘पोपतलाल’ अपनी शादी को लेकर काफी परेशान है और वह कुंवारे की जिंदगी जी रहा है. पोपटलाल का किरदार निभा रहे हैं अभिनेता श्याम पाठक। लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्याम विदेशी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। आज हम आपको श्याम पाठक से जुड़ी कई खास बातें बताने जा रहे हैं।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पोपटलाल यानी श्याम पाठक एक कुशल अभिनेता हैं। उन्होंने इस कॉमेडी शो में ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. इतना ही नहीं श्याम पाठक हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। दरअसल, श्याम पाठक ने ‘लस्ट, कॉशन’ नाम की एक चीनी फिल्म में काम किया है। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। फिल्म में श्याम के रोल की बात करें तो उन्होंने एक सुनार का रोल प्ले किया था जो एक ज्वैलरी शॉप में ज्वैलरी बेचते हुए नजर आया था। वहीं फिल्म में श्याम की धाराप्रवाह अंग्रेजी सुनकर आप दंग रह जाएंगे. उनके रोल को वैसे ही पसंद किया गया जैसे ‘तारक मेहता…’ में किया जा रहा है. फिल्म ‘लस्ट, कॉशन’ में सूट-बूट पहने शमम अपने रोल में काफी अच्छे लग रहे थे।
अभिनेता अनुपम खेर भी श्याम पाठक के साथ चीनी फिल्म ‘लस्ट, कॉशन’ में अहम भूमिका निभाते नजर आए थे। अनुपम खेर उस ज्वैलरी शॉप में एक दुकानदार की भूमिका में थे, जहां श्याम पाठक काम करते थे। दोनों कई सीन्स में साथ नजर आ चुके हैं। आपको बता दें कि श्याम पाठक की फिल्म ‘लस्ट, कॉशन’ की कहानी जापानी कब्जे के दौरान हुई घटनाओं पर आधारित थी। इस फिल्म में सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक एक्टिंग की है। आपको बता दें कि फिल्म ‘लस्ट, कॉशन’ को अमेरिका में एनसी-17 रेटिंग दी गई थी।
इसके अलावा श्याम पाठक कई अन्य लोकप्रिय शो में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने ‘जसुबेन जयंतीलाल जोशी के संयुक्त परिवार’ और ‘सुख बाय चांस’ में भी काम किया है। आपको बता दें कि अभिनय के क्षेत्र में आने से पहले श्याम चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी सीए बनना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने एडमिशन भी ले लिया, लेकिन उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और एक्टिंग की दुनिया में आ गए।