सवाई माधोपुर के खेड़ली फाटक रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह एक प्रेमी जोड़े ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. रात में परिजनों को बिना बताए युवक ने घर से बाहर आकर आत्महत्या कर ली।
कोतवाली थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि खेड़ली गेट रेलवे ट्रैक पर युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. जिसकी जानकारी रेलवे स्टाफ ने मैनटाउन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मानटाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मैनटाउन पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद थाना कोतवाली सवाई माधोपुर के अंतर्गत घटना का पता लगाया.

जिसके बाद मैनटाउन थाना पुलिस ने कोतवाली थाने को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके का मुआयना करने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त कर ली है। जिसके बाद शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। युवती की पहचान अतून कला निवासी प्राइस (23) और युवक की पहचान धामून निवासी शंकर मीणा (32) के रूप में हुई है।