भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच शुक्रवार से शुरू होना था, लेकिन साउथेम्प्टन में लगातार बारिश के कारण मैच का पहला दिन रद्द कर दिया गया. मैच के दूसरे दिन टॉस हुआ जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी स्पिनर को मौका नहीं दिया। इस टीम ने पांच तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी नुकसान के 8 ओवर में 29 रन बना लिए हैं.
डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, केन विलियमसन (सी), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (डब्ल्यूके), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, काइल जेमिसन, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, टिम साउथी, .
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच के लिए पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी और यह टीम पूरी तरह से संतुलित नजर आ रही है। टीम का बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत नजर आ रहा है और इसमें अश्विन और जडेजा को शामिल किया जाए तो भारतीय टीम की बल्लेबाजी आठवें नंबर तक दिखती है. टीम की गेंदबाजी पूरी तरह से विश्वस्तरीय है, जिसमें जडेजा और अश्विन स्पिनर हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह, मो. शमी और इशांत शर्मा। इन तीनों ने टीम इंडिया को कई मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है.

न्यूजीलैंड की टीम भी स्टार खिलाड़ियों से लैस है और टॉम लैथम डेवोन कॉनवे के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान केन विलियमसन, रॉस टेलर और हेनरी निकोल्स के हाथों में होगी। बतौर विकेटकीपर यह बीजे वाटलिंग का आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है। कीवी टीम का गेंदबाजी आक्रमण जबरदस्त है और यही टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है.
दुनिया को मिलेगा पहला टेस्ट चैंपियन
टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में पहली बार इस फाइनल मैच को जीतने वाली टीम को न सिर्फ ट्रॉफी मिलेगी, बल्कि इस टीम को दुनिया की पहली टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल होगा. चैंपियन बनने वाली टीम को 12 करोड़ रुपए जबकि उपविजेता टीम को 6 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अलावा खिताब जीतने वाली टीम को टेस्ट गदा भी दी जाएगी और अगर फाइनल मैच टाई या ड्रॉ होता है तो विजेता और उपविजेता की पुरस्कार राशि दोनों टीमों और दोनों में बराबर बांट दी जाएगी। टीमें गदा भी बांटेंगी। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मैच 1 अगस्त 2019 को खेला गया था और फाइनल इस चैंपियनशिप का 60वां मैच होगा.