इन दिनों सोशल मीडिया पर 500 रुपये के नोट को लेकर एक खबर काफी वायरल हो रही है। हाल ही में दावा किया जा रहा था कि 500 रुपये का वह नोट न लिया जाए जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के पास नहीं बल्कि गांधीजी की तस्वीर के पास हो। हालांकि केंद्र सरकार ने इस दावे को पूरी तरह से खारिज करते हुए इसे अफवाह बताया है. फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर पर कहा है कि दोनों तरह के नोट वैध हैं, ऐसा दावा फर्जी है।

इस ट्वीट में लिखा है- ‘दावा: 500 रुपये का वह नोट नहीं लेना चाहिए जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के पास नहीं बल्कि गांधीजी की तस्वीर के पास हो, जिसके अनुसार दोनों तरह के नोट वैध हों। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब करेंसी को लेकर यह फर्जी दावा किया गया है। बल्कि इससे पहले भी कुछ ऐसे दावे किए जा चुके हैं कि दावा किया गया था कि 5, 10 और 100 के पुराने नोट बंद होने जा रहे हैं. यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होने लगी, फिर भी उस तरफ से एक ट्वीट जारी किया गया जिसमें कहा गया कि आरबीआई की ओर से इस संदेश को फर्जी बताते हुए ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। 5, 10 और 100 के पुराने नोट बंद होने की पूरी खबर फर्जी है। नए और पुराने दोनों नोट चलन में रहेंगे।