वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के पांचवें दिन न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 249 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में टिम साउदी ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया.
सऊदी का रिकॉर्ड
भारत की पारी का दूसरा ओवर टिम साउदी लेकर आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने ओपनर शुभमन गिल का विकेट लिया. गिल के विकेट लेते ही उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट पूरे हो गए। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे कीवी गेंदबाज बन गए हैं।

उनसे पहले यह कारनामा पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी ने किया है, जिनके नाम 696 विकेट हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सर रिचर्ड हेडली आते हैं, जिन्होंने अपने शानदार करियर में 589 विकेट लिए। सूची में चौथे नंबर पर टिम साउदी के साथी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का नंबर आता है, जिन्होंने 504 विकेट लिए हैं।
भारत की सबसे अच्छी वापसी
डब्ल्यूटीसी फाइनल की पहली पारी में 217 रन पर ऑल आउट होने के बाद टीम इंडिया ने इस मैच में गेंद से शानदार वापसी की। भारतीय टीम ने 249 रन पर आउट कर न्यूजीलैंड को ज्यादा बढ़त नहीं लेने दी। उनके नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लिए। जबकि इशांत शर्मा ने भी दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा आर अश्विन ने 2 और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।