भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली खराब रोशनी और बारिश के कारण समाप्त हुए मैच में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दूसरे दिन नाबाद लौटे। विराट कोहली 44 रन की पारी खेल रहे हैं, आज यानि रविवार 20 जून का दिन बेहद खास है. टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाने वाले विराट कोहली के लिए आज का दिन उनके टेस्ट करियर से जुड़ा है। ऐसे में आज उनके पास इस खास दिन को ऐतिहासिक बनाने का मौका है.

दरअसल, विराट कोहली ने आज ही के दिन साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जून को सबीना पार्क मैदान में टेस्ट डेब्यू किया था। इस तरह विराट कोहली ने आज अपने टेस्ट करियर के 10 साल पूरे कर लिए हैं। वह 11वें साल में प्रवेश करने वाले हैं, लेकिन इससे पहले उनके पास इतिहास रचने का मौका है। शनिवार को जहां उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7500 रन का आंकड़ा पूरा किया। वहीं, रविवार को उनके पास शतक जड़कर इतिहास रचने का मौका है, जिससे वह ज्यादा दूर नहीं हैं.
44 रन पर नाबाद लौटे विराट कोहली ने अपने टेस्ट डेब्यू की बरसी पर शतक जड़ा तो वह एक मामले में उन्हें पीछे छोड़ते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के बराबर हो जाएंगे. अगर विराट कोहली इस मैच में शतक बनाते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके शतकों की संख्या 71 हो जाएगी, जो रिकी पोंटिंग के बराबर होगी। वहीं बतौर कप्तान शतक बनाने के मामले में वह रिकी पोंटिंग के बराबर हैं।
ऐसे में कप्तान विराट कोहली के पास इस खास दिन को ऐतिहासिक बनाने का मौका है। अगर विराट कोहली शतक लगाते हैं तो वह रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर विश्व रिकॉर्ड बना देंगे। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका 26वां शतक होगा, जबकि बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में यह उनका 21वां शतक होगा। विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।